माड़ी बांध की सिचाई नहरें कचरे एवं झाड़ियों में तब्दील

पुरानी देवसर के नहरों का सुरते-हाल, जल उपभोक्ता संथा अंजान

देवसर : देवसर ब्लॉक में स्थित माड़ी जलाशय के नहरों की साफ-सफाई कराने के प्रति जल उपभोक्ता संथा माड़ी बांध कितना सक्रिय है। पुरानी देवसर की नहरें खुद बयां कर रही हैं।
देवसर के माड़ी बांध के नहरें साफ-सफाई के इंतजार में है। इसका जीता जागता उदाहरण पुरानी देवसर के नहरों का है। जहां नहरों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद कई वर्षों से साफ-सफाई नही की गई है। लिहाजा नहर पूरी तरह से कचरे एवं झाड़ियों में तब्दील हो गई हैं।

यहां के रहवासी बतातें हैं कि कई वर्षोंं से नहरों की साफ-सफाई नही की जा रही है। साथ ही यहां माड़ी बांध जलाशय का पानी भी नही छोड़ा जा रहा है। इसके पीछे कारण क्या है? जल उपभोक्ता संथा एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी ही बताएंगे। लेकिन यहां के किसानों का साफ कहना है कि नहरों का कोई अस्तित्व नही रह गया है। जिम्मेदार अधिकारी अन्नदाता किसानों को लेकर गंभीर नही है।

Next Post

विद्युत पेंशनर्स की बैठक में उठी 4 प्रतिशत महंगाई राहत की मांग

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के सचिव एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में आक्रोशित पेंशनर्स ने लंबित चार प्रतिशत महंगाई राहत मय […]

You May Like