श्योपुर/मुरैना, 01 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में आज सीप नदी में नाव पलटने के कारण सात लोगों की मृत्यु हो गयी और चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने यूनीवार्ता को बताया कि सरोद गांव के पास हुए हादसे में सात लोगों की मृत्यु हुयी है और उनके शव नदी से निकाल लिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने कुछ घंटे के राहत एवं बचाव कार्य के दौरान सात लोगों के शव नदी से निकाले।
मृतकों की पहचान परशुराम (25), आरती (16), लाली (15), भूपेंद्र (04), श्याम (10), रवींद्र (08) और परवंताबाई (23) के रूप में हुयी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे। सभी प्रभावित आसपास के गांव के निवासी बताए गए हैं। घटना चंबल संभाग के श्योपुर जिले में हुयी।