सिविल लाइन, रामपुर और नादन थाना क्षेत्र में हुई घटना
नवभारत न्यूज
सतना . सतना और मैहर जिले में हुए 3 अलग अलग सडक़ हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 लोग जहां बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. वहीं चौथा व्यक्ति साइकिल पर पानी लेकर जा रहा था. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिया खुर्द निवासी बाल्मीक दाहिया पिता रामगोपाल अपनी साइकिल पर पानी लाद कर कंनचनपुर से कटिया खुर्द की ओर जा रहे थे. बताया गया कि इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5329 तेज रफ्तार से वहां गुजरी. देखते ही देखते कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे जा रहे बाल्मीक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते बाल्मीक के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं और वे बेसुध होकर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर कुछ देर तक उपचार जारी रहने के दौरान बाल्मीक ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर नादन पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शरु की. बताया गया कि कार सवार लोग प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार चालक को झपकी आ गई. जिसके चलते अनियंत्रित हुई कार ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया.
बगहा बाइपास पर हुआ हादसा
शहर से सटे बगहा बाइपास पर मंगलवार को उस वक्त सडक़ हादसा सामने आया जब बाइक सवार एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया. बताया गया कि बगहा बाइपास के निकट ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचए 4789 की ठोकर बाइक क्र. एमपी 17 एमबी 4767 को लग गई. जिसके चलते बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान हाटी निवासी गिरिजा पाण्डेय के तौर पर बताई गई. इस घटना के चलते उक्त मार्ग पर बुरी तरह जाम लग गया. सीएसपी महेंद्र सिंह और डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे की अगुआई में अमले द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए यातायात को बहाल किया गया.
बाइक सवार 2 की मौत
जिले के रामपुर बघेलना थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्री राजमार्ग 30 पर हरदी मोड़ के निकट मंगलवार की शाम हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शैलेंद्र कोल और रामलखन कोल के तौर पर हुई. बताया गया कि बाइक सवार दोनों लोग गैस सिलेंडर भराकर त्योंथरी से अपने गांव कुल्लुहा की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान हरदी मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. पुलिस द्वारा कार चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.