ब्रासीलिया, 08 सितंबर (वार्ता) ब्राजिल में न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरिस के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को प्रतिबंधित करने के फैसले के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि 30 अगस्त को ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए एक नया कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने से प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क के इनकार के कारण देश में ‘एक्स’ को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया। उन्होंने पहले भी इसी कारण से ब्राजील में स्टारलिंक के खातों को फ्रीज कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने उस समय ‘एक्स’ को निलंबित करने के न्यायाधीश मोरिस के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही, श्री मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि सोशल नेटवर्क ‘एक्स’ और स्टारलिंक ( जो स्पेस एक्स का हिस्सा हैं) कानूनी रूप से दो अलग-अलग कंपनियां हैं, इसलिए ब्राजील की अदालत द्वारा उनके खातों को फ्रीज करने का निर्णय अवैध है।
रियो डी जेनेरो में सैकड़ों नागरिक न्यायाधीश मोरिस के इस्तीफे की मांग करने के लिए कोपाकबाना बीच पर एकत्र हुए।
प्रदर्शनकारियों में शामिल लौरा पियू ने रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक से कहा,”श्री एलेक्जेंडर ब्राजील के सम्राट हैं, और वह कल दिखाई नहीं दिए। सेंसरशिप, तानाशाही अब एक्स पर प्रतिबंध के साथ दिखाई नहीं दी।”
उधर, साओ पाउलो में एक और बड़ी रैली बुलाई गई, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनके पुत्र एडुआर्डो ने भी भाग लिया। उन्होंने ब्राजील के झंडे की पृष्ठभूमि में एक्स लोगो वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी।