भोपाल, 27 अक्टूबर. कोहेफिजा स्थित मनुआभान की टेकरी के पास खड़ी एक जूनियर डॉक्टर की कार का कांच तोड़कर चोर अंदर रखे 2 आईपैड चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान की कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जूनियर डॉक्टर उमंग गांधी मेडिकल कालेज से पढ़ाई कर रहे हैं. शनिवार की शाम को वह अपने साथी डॉक्टर अभिजीत के साथ मनुआभान की टेकरी घूमने के लिए पहुंचे थे. उमंग ने अपनी कार टेकरी के पास खड़ी की और घूमने के लिए टेकरी पर चले गए. कुछ समय बाद वापस लौटे तो कार की पीछे वाली सीट का कांच टूटा मिला और अंदर रखे 2 आईपैड गायब थे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्कूटर और मोटर सायकिल चोरी
इधर, हबीबगंज थानांतर्गत बिट्टन मार्केट सब्जी मंडी से रीतेश कुमार और रातीबड़ स्थित कलियासोत गेट के पास नकुल लोधी की स्कूटर चोरी चली गई. इसी प्रकार एमपी नगर स्थित सुभाष नगर फाटक के पास से मोहम्मद दानिश, गुप्ता कालोनी पिपलानी से गौतम यदुवंशी और निशातपुरा स्थित पीपुल्स अस्पताल के गेट के पास से प्रभु अहिरवार की बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.