अदन, 24 अक्टूबर (वार्ता) यमन के दक्षिण-पश्चिमी शहर ताइज़ में एक स्कूल पर हूती समूह ने बुधवार को ड्रोन हमला किया, जिसमें चार छात्र घायल हो गए। यहां के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, “ड्रोन हमले में ताइज़ शहर के पश्चिमी बाहरी इलाके में अल-हिनायाह स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।”
इस बीच सरकारी समाचार एजेंसी सबा ने बताया कि सरकारी बलों ने ताइज़ में सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में हूती घुसपैठ के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
हूती समूह ने इन घटनाओं को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि यमन 2014 के अंत से एक विनाशकारी गृहयुद्ध में उलझा हुआ है, जिसमें हूती विद्रोही यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं।