सौतेले पिता ने किया नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण 

भोपाल, 22 सितंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग का सौतेले पिता द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय किशोरी छोला मंदिर की रहने वाली है. अपनी मां और सोतेले पिता और अन्य भाई-बहन के साथ रहती है. पिछले दिनों किशोरी के पेट में तेज दर्द हो रहा था. इस पर मां ने उससे पूछताछ की तो उसने सौतेले पिता द्वारा शारीरिक शोषण करने की बात बताई. किशोरी ने मां को बताया कि पिछले दिनों जब छोटे भाई-बहन बाहर खेलने गए थे, तभी पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके पहले भी वह कई बार उसका शारीरिक शोषण कर चुका था. पिता ने किशोरी का मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया था. बेटी की बात सुनकर रविवार को मां उसे लेकर थाने पहुंची, जहां पीडि़ता ने सौतेले पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. सौतेले पिता को जब इसका पता चला तो वह घर से गायब हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Next Post

सरकार की योजनाओं के चलते हर वर्ग भाजपा से जुड़ना चाहता हैः सिंधिया

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – ग्वालियर को सदस्यता में बनाना है रिकॉर्डः विधानसभा अध्यक्ष तोमर – भारतीय जनता पार्टी का महासदस्यता अभियान आयोजित ग्वालियर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के चलते हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी से […]

You May Like