बलौदाबाजार में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, तीन घायल

बलौदाबाजार 08 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रविवार को बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत होने और तीन अन्य के झुलसने की खबर है। घटना तब हुई जब बारिश के दौरान सभी लोग भीगने से बचने के लिए तालाब किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक उनके उपर आसमानी आफत कहर बनकर गिरी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, आज अपराह्न 3.30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा (लटुवा) में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मृत्यु हो गई। सभी लोग बारिश से बचने के लिए नया तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से घटना स्थल पर सात लोगों की मृत्यु हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है। सभी मृतकों के शव भी जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है। मृतकों के नाम मुकेश (20) पिता राजन, टंकार (30) पिता हेमलाल साहू, संतोष (40) पिता महेश साहू, थानेश्वर (18) पिता दाउ साहू, पोखराज (38) पिता दुखू विश्वकरमा, देव (22) पिता गोपाल दास, विजय (23) पिता तिलक साहू हैं। घायलों के नाम विशंभर पिता थनवार ,बिट्टू साहू और चेतन साहू हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 08 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………31.7………..24.0 इंदौर …………..30.3………..22.9 ग्वालियर……….34.8……….26.3 जबलपुर……….33.8……….25.0 रीवा …………..33.5………..26.2 सतना …………33.8………..26.8 Total 0 Shares […]

You May Like

मनोरंजन