नवभारत न्यूज
मूंदी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, खंडवा की इकाईयों ने 2023-24 में लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान बनाया है।
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खंडवा म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की सर्वाधिक क्षमता वाली अति महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। परियोजना में इकाई क्रमांक 1 एवं 2 की क्षमता 600 मे.वा. तथा इकाई क्रमांक 3 एवं 4 की क्षमता 660 मे.वा. है।
उल्लेखनीय है कि 157 दिनों तक निर्वाध रूप से लगातार विद्युत उत्पादन किया गया है। इस दौरान इकाई क्र. 1 द्वारा कुल विद्युत उत्पादन 1687.74 मिलियन यूनिट, पीएएफ =78.69 प्रतिशत पीएलएफ = 74.18प्रतिशत , एपीसी 5.85प्रतिशत, विशिष्ट तेल खपत = 0.429 मिली/यूनिट रहा।
इसी प्रकार इकाई क्र.3 द्वारा कुल विद्युत उत्पादन = 1540.15 मिलियन यूनिट, पीएएफ=89.90 प्रतिशत , पीएलएफ =86.05प्रतिशत, एपीसी 5.19प्रतिशत , विशिष्ट तेल खपत = 0.12 मिली/यूनिट रहा। यूनिट 3 और 4 में भी रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
यह उपलब्धियाँ म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह के मार्ग दर्शन व मुख्य अभियंता मुकेश चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो पायी है।
परियोजना पीआरओ आर. के. साहू ने बताया की प्रबंध संचालक द्वारा इन उपलब्धियो पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों को बधाईयां प्रेषित की गई है। भविष्य में भी नित नये कीर्तिमान रचने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।