नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) दिल्ली में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने चार पुस्तकों का लोकार्पण किया और इसके साथ ही चार फिल्में भी रिलीज की।
आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जिन चार पुस्तकों का लोकार्पण हुआ, उनमें ‘गुरुद्वाराज ऑफ पंजाब’, ‘पंडनू के कड़े’, ‘एंडेजर्ड टोडा ट्राइबः बफैलो कल्चर एंड लैंग्वेज प्रिजर्वेशन’ तथा ‘उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत’ का शामिल हैं। इसके अलावा, चार फिल्मों में ‘साहेब बंदगी’, ‘मानगढ़ वेलर सागा ऑफ भील ट्राइब’, ‘रामलीला ऑफ ओडिशा’ एवं ‘यमुनाः द रिवर ऑफ गॉड्स एंड ह्यूमन’ को रिलीज किया गया।
कार्यक्रम के हरियाणा के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को दिल जीत लिया।
इस मौके पर आईजीएनसीए के अध्यक्ष रामबहादुर राय, सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, शिक्षाविद्, कहानीकार एवं लेखिका मालविका जोशी, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, इग्नू की निदेशक प्रो. सुहास शेटगोवेकर और जनपद सम्पदा के विभागाध्यक्ष प्रो. के. अनिल कुमार उपस्थित रहे।