खाचरोद-रूनखेड़ा खंड का री-अलाइनमेंट कार्य पूरा, अब ट्रेन 125 किमी प्रति घंटा से चलेगी

* मिशन रफ्तार के तहत री-अलाइनमेंट का कार्य पूरा

नवभारत न्यूज

रतलाम। मिशन रफ्तार के तहत रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा खंड में ट्रैक में सुधार, पुल-पुलियाओं का मरम्मत, कर्व का री-आलाइनमेंट सहित अन्य कार्यों को ट्रेन परिचालन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए संरक्षापूर्ण तरिके से किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेनों की गति बढ़ाने में कर्व का री-अलाइनमेंट सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु तो है ही यह ट्रेनों के संरक्षित संचालन के लिए भी काफी उपयोगी होता है। आवश्यकतानुसार नागदा-गोधरा खंड के विभिन्न लोकेशनों पर यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को रतलाम मंडल के खाचरोद-रूनखेड़ा खंड में किमी 680/21 से 679/17 के मध्य कर्व नंबर 126 अप लाइन का संपूर्ण री-अलाइनमेंट का कार्य किया गया। री-अलाइनमेंट के पूर्व यहां 2.75 डिग्री का कर्व था जो री-अलाइनमेंट के बाद 1.75 डिग्री रह गया है। इसके कारण इस गोलाई में ट्रेन गति 125 किमी प्रति घंटा हो जायेगी जो कि पहले 95 किमी प्रति घंटा थी। इस कार्य के तहत 830 मीटर लंबाई के नए ट्रैक को कट कनेक्शन विधि द्वारा 7.30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर पुराने ट्रैक से जोड़ा गया।

ब्लॉक किया निरस्त

जानकारी देते हुए वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत टीआरडी एवं परिचालन विभाग के आपसी समन्वय के कारण ब्लॉक लेने के बावजूद इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तथा इस कार्य हेतु एक ट्रेन नागद-रतलाम-नागदा पैसेंजर को 7 जुलाई को निरस्त किया गया था जो रतलाम मंडल के विभिन्न विभागों के कार्य पद्धति की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है।

Next Post

राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज भवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like