रेलवे एंड्रॉयड एप्लीकेशन यूटीएस ऑन मोबाइल 

घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, ये है सबसे आसान तरीका

 

नीमच। ट्रेन से यदि आपको कम दूरी की यात्रा करनी हो, तो टिकट के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। रेलवे एंड्रॉयड एप्लीकेशन यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से अब यात्री घर बैठे भी जनरल रेल यात्रा का टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले रेलवे ने जिओ फेंसिंग सिस्टम लागू किया हुआ था जिसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद होना जरूरी था। इसके बावजूद तब केवल 50 किलोमीटर के दायरे का ही टिकट ऑनलाइन बनवाया जा सकता था। रेलवे ने अब यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। अब घर बैठे किसी भी स्टेशन का जनरल टिकट निकाल सकेंगे। रेलवे का दावा है कि यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए लागू की गई है।

– ऐसे बुक करें टिकट

आपको अपने मोबाइल में यूटीएस ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। यूटीएस ऐप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डीटेल्स भरकर अकाउंट बनाए।

अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

ऐप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

अब पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें।

स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें।

वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।

पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

कैसे बुक करें ट्रैवल टिकट –

– यूटीएस ऐप में जर्नी टिकट ऑप्शन को चूज करें।

-पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।

-डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें।

-अब गेट फेयर (किराया जानें) ऑप्शन पर टैब करना है।

-अपनी डीटेल कंफर्म करें और वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।

-पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

हो सकती है सजा –

यदि कोई इसका दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसमें 500 रुपए जुर्माना से लेकर 2 वर्ष की कारावास की सजा का प्रावधान है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल में प्रतिदिन अभी इस एप से 2 हजार तक जनरल टिकट बनाए जा रहे हैं। रेलवे लगातार इस ऐप को रेलवे यात्रियों के मोबाइल पर डाउनलोड कराने प्रयास कर रहा है।

Next Post

विधानसभा का मानसून सत्र कल से, तोमर ने तैयारियों का जायजा लिया

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से प्रारंभ होगा। आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण […]

You May Like