विप्रो ने विप्रो वेंचर्स में किया 20 करोड़ का नया निवेश

बेंगलुरु 26 फरवरी (वार्ता) प्रमुख प्रौद्योगिकी सेवा और परामर्श कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अपने नवीनतम फंडिंग दौर में अपनी उद्यम शाखा विप्रो वेंचर्स में 20 करोड़ डॉलर निवेश करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 10 साल पहले अपनी स्थापना के बाद से विप्रो वेंचर्स द्वारा जुटाई गई यह चौथी फंडिंग है और इसका उद्देश्य शुरुआती से लेकर मध्य-चरण के स्टार्टअप में कंपनी के निवेश को गति देना है।

2015 में अपनी स्थापना के बाद से, विप्रो वेंचर्स ने 37 स्टार्टअप में निवेश किया है, 250 से अधिक विप्रो ग्राहकों के लिए समाधान तैनात किए हैं और 12 सफल निकास हासिल किए हैं।

विप्रो के सीईओ और एमडी श्रीनि पलिया ने कहा कि यह निवेश स्टार्टअप को तेजी से बढ़ने, नवाचार करने और बड़े उद्यमों का समर्थन करने के लिए आईटी सेवा उद्योग के साथ सहयोग करने में मदद करने की विप्रो की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह निवेश विप्रो वेंचर्स के माध्यम से विघटनकारी प्रौद्योगिकियों में निवेश करने की विप्रो की दशक भर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

श्री पलिया ने कहा, “ विप्रो वेंचर्स वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप हब में तकनीकी नवाचार में भाग लेने और योगदान देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है। यह नवीनतम निवेश स्टार्टअप को तेज़ी से बढ़ने, नवाचार करने और बड़े उद्यमों का समर्थन करने के लिए आईटी सेवा उद्योग के साथ सहयोग करने में हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम एक सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र की कल्पना करते हैं जहाँ इन उभरती प्रौद्योगिकियों को वैश्विक स्तर पर तैनात किया जा सके, प्रगति को बढ़ावा दिया जा सके और इसमें शामिल सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य बनाया जा सके।”

एसवाईएन वेंचर्स के सह-संस्थापक और जनरल पार्टनर जे लीक ने कहा, “ हम विप्रो वेंचर्स के साथ सह-निवेशक के रूप में वर्षों से काम करके खुश हैं। वे उद्योग में उभरते रुझानों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि विप्रो द्वारा लाया गया मूल्य-वर्धन स्टार्टअप्स को अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने और दीर्घकालिक सफलता का आनंद लेने में सक्षम बनाएगा।”

 

Next Post

मध्यप्रदेश के विकास में जीआईएस ने रचा इतिहास: यादव

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में मध्यप्रदेश पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ […]

You May Like

मनोरंजन