विजय नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर। रानीताल निवासी एक युवक को जेडीए का प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाज ने लाखों रूपए लेकर हड़प लिए। पीडि़त की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
पुलिस के मुताबिक जे. अभिषेक पिता जे मार्को निवासी संजय गांधी सर्वोदय नगर, रानीताल की माह दिसंबर 2022 में गुरुमूर्ति पिता अप्पल्स्वामी निवासी संजय गांधी सर्वोदय नगर, से विजयनगर में मुलाकात हुई थी जिसके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत प्लाट दिलवाने में सहायता करेंगे। इसके लिए अभिषेक से गुरूमूर्ति ने दो लाख का चेक खाते में जमा कराये। गुरुमूर्ति ने बार-बार यह आश्वासन दिया कि 4 माह के भीतर प्लाट का आवंटन हो जाएगा। किन्तु आज तक न तो प्लाट मिला और न ही दिए गए धन की कोई वापसी की गई। जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, तो गुरुमूर्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया। गुरुमूर्ति ने अन्य लोगों को भी इसी प्रकार ठगा है।