जनकल्याण शिविर में संभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

रीवा: रीवा संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है. कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद के निर्देशों के अनुसार संभागीय अधिकारी इन शिविरों में शामिल होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. इस क्रम में 24 दिसम्बर को उप संचालक मण्डी तथा अन्य अधिकारियों ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखण्ड में ग्राम डढिय़ा में आयोजित जनकल्याण शिविर में सहभागिता निभाई. अधिकारियों ने बालिका छात्रावास और आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया.

इसी तरह रीवा जिले में ग्राम पंचायत बंधवा में आयोजित जनकल्याण शिविर में सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक तथा अन्य संभागीय अधिकारियों ने शिरकत की. शिविर में उद्यानिकी फसलों के संबंध में जानकारी दी गई. पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए. सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी ने सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम पिपरी में आयोजित शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. किसानों को जैविक खेती तथा कृषि यंत्रीकरण की जानकारी दी गई. कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी ग्राम तिलखन में आयोजित शिविर में शामिल हुए. कार्यपालन यंत्री ने किसानों के साथ मिलकर सिरमौर वितरक नहर का निरीक्षण किया तथा किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं का निदान किया. इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है

Next Post

प्रेम प्रसंग के शक पर हुई थी वृद्ध की अंधी हत्या, 23 महीने बाद पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हनुमना:नईगढ़ी पुलिस ने 23 महीने बाद अंधी हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया तब जाकर टीम गठित की गई […]

You May Like

मनोरंजन