जबलपुर: क्राइम ब्रांच, अधारताल, गोहलपुर, घमापुर, हनुमानताल पुलिस ने चार नशे के सौदागरों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 613 नग नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए। अधारताल टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ शंकर नगर सुहागी में रहने वाले ओम पटैल को पकड़ा गया। जिसके कब्जे में रखे बोरे की तलाशी लेने पर फेनेरामईन मेलेयट एवं ब्यूप्रेनार्फिन के 225-225 इंजेक्शन जब्त किए गये। गोहलपुर पुलिस ने गाजीनगर मैदान में दबिश देकर अब्बू उर्फ आबिद 48 वर्ष निवासी मिलौनीगंज को पकड़ा गया।
100 ब्यूप्रर्नािर्फन इंजैक्शन एवं नगद 200 रूपए जब्त किए गये। घमापुर पुलिस ने टेस्टिंग रोड रेल्वे ट्रांसफार्मर के पास सचिन पटैल 25 वर्ष निवासी पिपरिया परियट पनागर को दबोचा गया। 15 इंजेक्शन जब् त किए गए। इसी प्रकार हनुमानताल पुलिस ने सिंधी कैम्प शुक्ला के बाड़ा के पास घेराबंदी कर नीरज उर्फ बाबू सोनकर 30 वर्ष निवासी सिंधी केम्प हनुमानताल को पकड़ा गया। आरोपी से 20 नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए।