डकैती की योजना बनाते 5 पकड़ाए

पेट्रोल पंप पर करने वाले थे वारदात, आरोपियो3 से हथियार और औजार बरामद

मंदसौर: मंदसौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार और लूट की वारदात में उपयोग में आने वाले औजार बरामद किए गए हैं। शहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के सीतामऊ रोड ब्रीज के पास कुछ बदमाश बैठे है और डकैती को अंजाम देने वाले है।

मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग टीमे बनाकर मौके पर दबिश दी गई। मौके से पुलिस ने घेराबंदी कर दोरवाडा थाना नारायणगढ निवासी विक्रम पिता दलपत बागरी (28), दयाल पिता चुन्नीलाल बावरी (30), सुनील पिता विनोद बागरी (23), भगत पिता प्रकाश उर्फ औमप्रकाश बागरी (21) और अर्जुन पिता भेरुलाल भील (22) निवासी नोगावा थाना वायडी नगर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से तलवार, छुरे, लोहे की टामिया और ल_ बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि व रिलायंस पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे इससे पहले ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों के खिलाफ़ 25 आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

फसलों की खरीदी का हुआ शुभारंभ

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किसानों से अपनी उपज कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय करने की अपील बड़वानी:किसान तथा समस्त मण्डी लायसेंसधारी व्यापारियों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह रावत की उपस्थिति में 13 सितम्बर को सुबह […]

You May Like