फसलों की खरीदी का हुआ शुभारंभ

किसानों से अपनी उपज कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय करने की अपील

बड़वानी:किसान तथा समस्त मण्डी लायसेंसधारी व्यापारियों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह रावत की उपस्थिति में 13 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे कृषि उपज मण्डी में कपास एवं अन्य कृषि उपज फसल की खरीदी का मुहूर्त किया गया। जिसमें कपास 21 क्विंटल आवक रही, जिसका का अधिकतम भाव 7125, मॉडल भाव 4400 एवं न्यूनतम भाव 2175 रूपए क्वालीटी अनुसार रहा है। मंडी प्रांगण में प्रतिदिन कृषि उपज फसल की निलामी कार्य अवकाश के दिनों को छोडक़र चालू रहेगा। किसानों से अपील है कि अपनी उपज को कृषि मंडी प्रांगण मे ही विक्रय करें।

कृषक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंडी अधिनियम धारा 37 (1) अनुबंध पर्ची प्राप्त कर विक्रय करें एवं मंडी प्रांगण के बाहर एमपी फार्मगेट एप (सौदा पत्रक) के माध्यम से सिर्फ मंडी अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंसधारी) व्यापारियों को ही विक्रय करें। साथ किसान अपनी उपज का 2 लाख तक की राशि का भुगतान उसी दिन प्राप्त करें तथा अधिक राशि होने पर शेष भुगतान आरटीजीएस/एनईएफटी से ले। व्यापारी द्वारा भुगतान उसी दिन प्राप्त न होने की सूचना तत्काल 5 दिन में मंडी प्रशासन को लिखित में दे सकते हैं।

कपास की आवक
कपास 21 क्विंटल आवक रही, जिसका का अधिकतम भाव 7125, मॉडल भाव 4400 एवं न्यूनतम भाव 2175 रूपए क्वालीटी अनुसार रहा है

Next Post

जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: आगामी त्योहार डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक शुक्ल एवं अति. […]

You May Like