बिजली कंपनी के एमडी ने भिंड में बिल बकायेदारों पर कसा शिकंजा

भिंड: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक क्षितिज सिंघल ने बीती रात भिंड जिले में बकायेदारों और बिजली चोरी के मामलों पर सख्त कार्रवाई का नेतृत्व किया। देर रात पहुंचे एमडी ने प्रमुख बकायेदारों के कनेक्शन चेक किए और कई स्थानों पर तुरंत कार्रवाई की।
निजी नर्सिंग होम का कटा कनेक्शन
एमडी सिंघल ने शहर के प्रमुख निजी नर्सिंग होम का बिजली कनेक्शन कटवाया। बताया गया कि पूर्णा नर्सिंग होम पर 11 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था। नर्सिंग होम प्रबंधन ने उपभोक्ता न्यायालय में चल रहे केस का हवाला देकर कनेक्शन न काटने का अनुरोध किया, लेकिन एमडी ने नियमों का पालन करते हुए यह अपील ठुकरा दी। कनेक्शन कटने से पहले अस्पताल का जनरेटर चालू कराया गया ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो।
प्लाजा और मोबाइल टावर पर कार्रवाई
परेड चौराहे के पास स्थित एलिस पैलेस प्लाजा पर 15 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया पाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि प्लाजा का कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका था, लेकिन वह किसी अन्य स्रोत से बिजली प्राप्त कर रहा था। मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे रोका गया।
इसके अलावा, राज होली क्षेत्र में एक मोबाइल टावर पर 7 लाख रुपए का बकाया बिजली बिल मिला। इस टावर का कनेक्शन पहले से काटा गया था। एमडी ने संबंधित कंपनी के अन्य टावरों के कनेक्शन भी काटने का निर्देश दिया ताकि बकाया बिल जल्द जमा कराया जा सके।

Next Post

आभूषण बनाने के कारखाने से कारीगर 5.70 लाख की सोने की चेन लेकर भागा

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम: शहर के रामगढ़ स्थित भगतपुरी क्षेत्र निवासी एक कारखाने के संचालक गणेश पिता गिरीराज सोनी ने शहर के माणकचौक थाने पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई हैं। दी गई शिकायत में बताया कि मेरा ज्वेलरी बनाने का […]

You May Like

मनोरंजन