जरा सी बात पर मर्डर,शिवकुमार 20 साल रहेगा जेल की सलाखों के पीछे

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जरा सी बात पर मर्डर के एक अजीब मामले में हरसूद के अपर सत्र न्यायाधीश ने कोरकू वर्ग के युवक को आजन्म कारावास की सजा सुनाई है। कुंभीढाना खालवा का मामला है। खेत में भोजन बनाकर भवई पूजा करने के दौरान कमाई करने पर चर्चा हुई। वह कब बहस में बदल गई,पता ही नहीं चला। एक ने दूसरे की कालर पकड़ ली। ताकतवर ने मोटी लकड़ी दूसरे के सिर में मार दी।

घायल को खालवा, खंडवा, इंदौर के सरकारी अस्पतालों में रेफर किया। सबने साधारण विवाद समझा। अचानक घायल की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी को पकड़ा। केस चला। अब उसे आजन्म कारावास की सजा और एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। मामला 30 मई 23 का है।

शिवकुमार को जेल भेजा

रोशनी अस्पताल से जिला अस्पताल खण्डवा रेफर किया गया। जिला अस्पताल खण्डवा से इंदौर रेफर किया। जिसकी उपचार दौरान इंदौर में मृत्यु हो गई थी। आरोपी शिवकुमार मार्को के विरूद्ध जुर्म धारा 302,326,294, 323,506 भादवि का पूर्ण रूप से सिद्ध पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 

छोटा विवाद,मर्डर में बदला

 

फरियादी गणेश पिता मुन्ना अखंडे निवासी कुम्भीढाना ने पुलिस को बताया था कि धारिया कोरकु के खेत में हमने खाना बनाया था। वहां गांव के उमेश भगवानदास, रामकिशन, पन्नालाल, शिवकुमार, मुन्ना और संजु भी आए। खाना खाते समय शिवकुमार, उमेश को कहने लगा कि मंै एक दिन में हजार-पंद्रह सौ रुपए कमाता हूं। उमेश बोला कि हम कम लेकिन मेहनत से कमाते हंै। दोनों में झगड़ा होने लगा। शिवकुमार ने उमेश की कालर पकड़ ली। दोनों में झूमा-झटकी होने लगी थी। शिवकुमार ने वहां पड़ी मोटी लकड़ी उठाकर उमेश के सिर पर मार दी। उसे इलाज के लिए रोशनी अस्पताल लाए।

Next Post

भक्तिमती शबरी नाटक ने सभी का मन मोहा संस्कार भारती ने किया वसन्तोत्सव आयोजन

Mon Feb 17 , 2025
  नवभारत न्यूज खण्डवा। संस्कार भारती मालवा प्रान्त खण्डवा इकाई के वसन्तोत्सव कार्यक्रम में आचार्य भरत मुनि को स्मरण करते हुए मुख्य वक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि भारत मुनि की अवधारणा को अब विश्व भी मानेगा। कार्यक्रम में निरंजन पण्डिया अखिल भारतीय लोक कला संयोजक संस्कार भारती ,सारंग लासुरकर […]

You May Like