वाईआरएफ ने शेयर किया वॉर 2 पर जबरदस्त फैन-मेड वीडियो

मुंबई, (वार्ता) यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 का जबरदस्त फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन का मुकाबला एनटीआर जूनियर से होगा। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के वॉर फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है।

यशराज फिल्म्स वॉर 2 को लेकर चल रही फैन चर्चा में हिस्सा लेते हुए एक शानदार फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच की जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है। वाईआरएफ के इस पोस्ट ने वॉर फ्रेंचाइज़ी, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फैंस को जबरदस्त उत्साहित कर दिया है। इस वीडियो ने वॉर 2 के लिए दर्शकों की दीवानगी और भी बढ़ा दी है।

वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 इस फ्रेंचाइज़ी की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं।

Next Post

आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस कार्यकर्ता को नोटिस

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमति रेखा जैन कांग्रेस कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उल्लेख है कि […]

You May Like

मनोरंजन