ग्वालियर: एआईडीएसओ ग्वालियर इकाई के द्वारा एसएएफ ग्राउंड मे बुक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे क्रांतिकारियों, महान मनीषी की विचार पुस्तकें व शिक्षा संबंधी किताबे छात्रों, नौजवानों व आमजन के बीच मे वितरित की गयी तथा साथ ही भारतीय आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बॉस के छायाचित्र पर पुष्पार्पण कर विचार प्रदर्शनी लगाई गई।
वक्ताओं ने कहा कि अच्छी किताबे मनुष्य के चरित्र निर्माण मे सहायक होती है, इसी उदेश्य से किताबों के माध्यम से छात्रों, नोजवानों के बीच आजादी आंदोलन के क्रांतिकारियों के संघर्ष को ले जाने का प्रयास किया गया है, जिससे आमजन किताबों को पढक़र क्रांतिकारियों के अधूरे सपने को पूरा कर पाएं।