छत्तीसगढ में पांच महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा 13 मई (वार्ता) छत्तीसगढ के दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से माओवादी संगठन में दहशत है। मंगलवार को सुकमा में पांच महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किये हैं।

सुकमा पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली आये दिन आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

एसपी कार्यालय के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले पांच महिला और तीन पुरूष नक्सली पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Next Post

स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक चेतना को संस्कार के रूप में विकसित करना होगा- शुक्ल

Tue May 13 , 2025
भोपाल, 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मातृ मृत्युदर और शिशु मृत्युदर में सुधार के लिए समाज और सरकार दोनों के साझा प्रयासों की आवश्यकता है। श्री शुक्ल ने यूनिसेफ भोपाल कार्यालय में प्रदेश में स्वास्थ्य एवं पोषण विषयक पहलों की समीक्षा की […]

You May Like