सुकमा 13 मई (वार्ता) छत्तीसगढ के दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से माओवादी संगठन में दहशत है। मंगलवार को सुकमा में पांच महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किये हैं।
सुकमा पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली आये दिन आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
एसपी कार्यालय के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले पांच महिला और तीन पुरूष नक्सली पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
