मांडविया ने घुड़सवारी पदक विजेताओं को किया सम्मानित

नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को पटाया में एफईआई एशियाई घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पांच पदक जीतने वाले छह सदस्यीय दल को सम्मानित किया।
आशीष लिमाये ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और टीम स्पर्धा में एक रजत पदक जीता। जबकि श्रुति वोरा ने तीन रजत पदक जीते। इनमें दो व्यक्तिगत और एक टीम ड्रेसेज में । स्पर्धा करने वाले टीम के अन्य सदस्य शशांक सिंह कटारिया और शशांक कनमूरी और ड्रेसेज में दिव्याकृति सिंह और गौरव पुंडीर थे।
आज यहां एथलीटों को सम्मानित करते हुए डॉ. मांडविया ने घुड़सवारी खेलों में भारत की हालिया प्रगति पर बल देते हुए कहा, “भारत उन खेल विधाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिनमें पहले हमारी वैश्विक उपस्थिति बहुत कम थी। मैं आप सभी की उस जुनून के लिए सराहना करता हूं जिसके साथ आपने एक ऐसी विधा को आगे बढ़ाया है जिसका भारत में सीमित पारिस्थितिकी तंत्र रहा है। हालांकि, यह 10 साल पहले वाला भारत नहीं है। आपने पिछले दशक में खेल पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव देखे होंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार एक एथलीट और उसके पदक के बीच आने वाली किसी भी बाधा को दूर करेगी। हम भारत में एक घुड़सवारी-अनुकूल खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाएंगे, ताकि एथलीटों को विदेश में प्रशिक्षण न लेना पड़े।”
केन्द्रीय मंत्री ने एक साल के भीतर भारत में एक क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए घोड़ों की आवाजाही के लिए एक लंबे समय से लंबित और महत्वपूर्ण मांग थी।
प्रतियोगिता से तीन रजत पदक जीतने वाली श्रुति वोरा ने एथलीटों की चिंताओं पर मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा की।

Next Post

2026 विंटर गेम्स के लिए ओलंपिक फ्लेम इटली पहुंची

Fri Dec 5 , 2025
रोम, 05 दिसंबर (वार्ता) 2026 विंटर गेम्स के लिए ओलंपिक फ्लेम गुरुवार दोपहर को इटली के रोम पहुंची, जिसके साथ ही टॉर्च रिले इवेंट्स की एक सीरीज शुरू हो गई। एक लालटेन में सुरक्षित, फ्लेम शाम करीब 5 बजे रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर उतरी, और इसे इटैलियन ओलंपिक टेनिस […]

You May Like