हूटर बजाने से रोका तो भड़के जिला पंचायत सदस्य, सीएसपी से झूमाझटकी

ग्वालियर: खादी और नशे की हनक में हूटर बजाकर गाड़ी दौड़ा रहे जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी पुलिस से भिड़ गए। विवाद महाराजपुरा सर्किल सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार और उनके स्टाफ से हुआ। सीएसपी सिकरवार ने बताया कि वह महाराजपुरा थाने जा रहे थे उस दौरान हरिशंकर फौजी निवासी बडागांव कार से हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी के बाजू से निकले।

हूटर की आवाज सुनकर उन्होंने फौजी की गाड़ी का पीछा कर महाराजागेट पर रुकवाने का प्रयास किया लेकिन कार सवार उन्हें कट मार कर आगे निकल गए तो एमआइटीएस कॉलेज पर वाहन रोकने का प्रयास किया यहां भी वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। गोला का मंदिर पर फौजी की कार के सामने बस आ गई तो कार चालक को ब्रेक लगाना पड़ा।
सीएसपी सिकरवार ने बताया कि उनके स्टाफ ने कार चालक को पकड़ा तो गाड़ी से हरिशंकर फौजी और उनके तीन चार साथी उतर आए। इन लोगों ने उनके गनमैन से झूमाझटकी कर दी। उसे बचाने के लिए वह भी उतरे तो हरिशकंर फौजी ने खुद को जिला पंचायत सदस्य और अटेर से विधानसभा चुनाव लडऩे का रसूख दिखाकर हाथपाई की कोशिश की।
पुलिस का कहना है सीएसपी सिकरवार और उनके स्टाफ से रंगबाजी दिखा रहे हरिशंकर फौजी और उनके समर्थकों को दबोच कर सलीके से शंट किया। फौजी के पुलिस गिरफ्त में होने का पता चलने पर उनके समर्थक भी गोला का मंदिर थाने पर इक्टठा हो गए। पुलिस और फौजी के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई।

Next Post

सट्टा पर्ची काटते पांच आरोपी गिरफ्तार

Fri Oct 10 , 2025
रीवा: अमहिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपियो को धरदबोचा. जिनके पास से अवैध सट्टा पर्ची बरामद की गई. पांच आरोपी पकड़े गये है. अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टाफ के साथ रेड़ कार्यवाही की जाकर बड़ी दरगाह […]

You May Like