कमिंस की कातिलाना गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को मिली बढ़त

लंदन 12 जून (वार्ता) पैट कमिंस (28 रन पर छह विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 138 रन पर समेट कर 74 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाये थे।

कमिंस ने आज का पहला विकेट दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा (36) का लिया और इसके साथ ही वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गये। इसके बाद भी कमिंस की विकेट लेने की भूख कम नहीं हुयी और उन्होने विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन (13),मार्को यानसन (शून्य) को एक ही ओवर में निपटा दिया। कमिंस ने कैगिसो रबाडा के तौर पर अपना छठा विकेट हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड बेडिंघम (45) सर्वाधिक निजी योगदान देने वाले बल्लेबाज बने। उनका भी खेल कमिंस ने खत्म किया।

 

Next Post

बोइंग के ड्रीमलाइनर की है, यह पहली घातक दुर्घटना

Thu Jun 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 जून (वार्ता) अहमदाबाद में गुरुवार को ड्रीमलाइनर विमान की दुर्घटना अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के किसी 787 ड्रीमलाइनर विमान की पहली भीषण दुर्घटना है, जिसमें विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया और […]

You May Like