० प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा मतदान, 1208 मतदान केन्द्रों में मतदान सामग्री के साथ पहुंचा मतदान दल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
नवभारत न्यूज
सीधी 18 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए सीधी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1208 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान समाप्ति के समय यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र के परिसर में आ जाता है तो पीठीसीन अधिकारी उसे पर्ची देकर मतदान कराएंगे। निर्धारित समय समाप्ति से पांच मिनट पहले तक परिसर में जितने भी मतदाता मतदान के लिए शेष होंगे उन सबको पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पर्ची दी जाएगी। इनके मतदान करने के बाद मतदान समाप्त होगा। मतगणना 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी में 4 विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल तथा 82-धौहनी शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 1208 मतदान केन्द्रों में 10 लाख 35 हजार 505 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 1208 मतदान केन्द्र में 211 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 40 शैडो मतदान केन्द्र शामिल हैं। मतदान कराने के लिए सभी मतदान दल शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी पुराना भवन से निर्धारित बसों से रवाना हुए देर शाम तक सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गये हैं। मतदान दलों को जीपीएस लगे वाहनों से भेजा गया है। इसी से दलों के पहुंचने की मानीटरिंग की गयी।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्वरोचिष सोमवंशी तथा अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी पुराना भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम को खोला गया, जिसके उपरांत सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री सोमवंशी के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान दलों के लिए समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित की थी। विधानसभावार बनाये गये अलग-अलग काउंटरों से मतदान दलों ने मतदान सामग्री और ईव्हीएम प्राप्त की। पंडाल में बैठकर चेकलिस्ट के साथ मतदान सामग्री का मिलान किया। इसके बाद निर्धारित वाहनों से सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मतदान दल ने प्रस्थान किया। मतदान दलों के सामग्री वितरण स्थल पर अलग-अलग कलर कोड के माध्यम से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी, जिससे उनमें किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो। मतदान दलों के लिए विधानसभावार अलग-अलग पार्किग स्थलों पर बसें तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गयी थी।
००
कलेक्टर ने शुभकामनाओं के साथ किया रवाना
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने शुभकामनाओं सहित प्रोत्साहित कर मतदान दलों को रवाना किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निर्भीक होकर आयोग के निर्देशानुसार त्रुटिरहित एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से सतत संपर्क में रहने को कहा है। पूरे उत्साह और प्रसन्नता के साथ मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया।
००
आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश
शासन द्वारा 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रुमेन्ट एक्ट के तहत घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों तथा कारखानों पर लागू होगा। उन्होंने कहा है कि जो कारखाने तथा उत्पादन इकाईयां लगातार कार्य कर रही हैं उनके कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रम से पारी बनाकर सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।
००००००००००००००००००