पुलिस की कई टीमें हर इलाके में कर रही तलाश
भोपाल, 25 सितंबर. राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के 36 घंटे बाद भी लापता बच्ची का कुछ सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस की एक दर्जन टीमें शहर के हर इलाके में बच्ची की तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसके बारे में कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार बाजपेयी नगर मल्टी ईदगाह हिल्स में परिवार के साथ रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली थी. वह पास ही रहने वाली अपनी दादी के पास जाने का बोलकर गई थी, लेकिन न तो दादी के पास पहुंची और न ही घर लौटी. परिजनों ने उसकी आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो थाने जाकर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची की मां की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने बच्ची की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई हैं.
हर स्तर पर की जा रही तलाश
पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास के रास्तों और प्रमुख चाराहों तथा तिराहों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन किसी भी फुटेज में बच्ची दिखाई नहीं दी है. घटनास्थल के पास एक फुटेज में बच्ची अपनी मां के साथ दिखाई दी थी, लेकिन वह फुटेज उसके लापता होने से पहले का बताया जा रहा है. सिटी सर्विलांस के माध्यम से शहरभर के कैमरों के फुटेज देखे गए, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई फुटेज नहीं मिला, जिससे बच्ची की लोकेशन का पता चल सके.
अस्पताल और बस स्टैंडों में तलाश
बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस की टीमें अब तक सैकड़ों अस्पतालों की खाक छीन चुकी है. इसके अलावा शहर के प्रत्येक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बच्ची के बारे में पूछताछ की गई है. बच्ची का फोटो और हुलिये की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया, लेकिन कहीं से कोई सटीक सूचना नहीं मिली. घटना के करीब 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस यह बताने की स्थिति में नहीं है कि बच्ची कहां और किस हाल में होगी.
6 साल पहले अपहृत हुए मासूम का सुराग नहीं
इसी इलाके में 6 साल पहले 9 महीने के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. बाइक सवार दो युवकों ने उसे कान्हा बनाने के नाम पर पास की झांकी पर ले जाने का बोला और मासूम को लेकर गायब हो गए. इस बच्चे का आज तक पता नहीं चल पाया कि वह कहां और कौन ले गया.