पेरिस 27 जुलाई (वार्ता) बलराज पंवार ने पेरिस 2024 की रोइंग प्रतिस्पर्धा में पुरुषों की सिंगल स्कल्स हीट्स में भारत के अभियान की शुरुआत की।
बलराज ने हीट 1 में 7:07:11 में अपनी रेस पूरी करके चौथा स्थान हासिल किया। वह कल रेपेचेज राउंड में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि प्रत्येक हीट में शीर्ष तीन रोवर क्वार्टरफाइनल में पहुंचते हैं।