भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सोलह जिलों के एेसे बिजली बिल उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं, जिन्होंने बिलों का भुगतान नहीं किया है।
कंपनी की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले, ऐसे बिजली उपभोक्ता, जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है। बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की गयी है। पोर्टल की लिंक को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी भेजा गया है।