जम्मू, 15 दिसंबर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू के अरनिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को रोककर सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 2010 बजे जम्मू फ्रंटियर के अरनिया सेक्टर में तैनात सतर्क जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
प्रवक्ता ने कहा, “जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और उसके साथ 495 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।”
उन्होंने कहा कि जम्मू बीएसएफ कर्मियों के अथक समर्पण और कड़ी निगरानी ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है, जो देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।