हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

पुणे, (वार्ता) भवानी राजपूत (11) के शानदार खेल की बदौलत यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 117वें मैच में हरियाणा स्टालर्स को 31-24 के स्कोर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यूपी की टीम सात मैचों से अपराजित है।

यूपी ने 20 मैचो में 11वीं जीत हासिल की जबकि पहले ही प्लेआफ का टिकट कटा चुके हरियाणा को 21 मैचों में छठी हार मिली। यूपी पर जीत हरियाणा को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी लेकिन हरियाणा कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सका। विनय और विशाल ने 6-6 अंक लिए जबकि शादलू को चार टैकल प्वांट्स मिले।

हरियाणा मनमाफिक शुरुआत के साथ तीन मिनट में ही 4-0 से आगे हो गया था। इसमें विनय के तीन अंक शामिल थे। इसके बाद भवानी ने साहिल को लपक यूपी का खाता खोला। और फिर यूपी ने जल्द ही स्कोर बराबर करते हुए हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। लेकिन जयदीप ने भवानी को लपक 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 6-5 कर दिया।

ब्रेक के बाद हरियाणा को 1 के मुकाबले दो अंक मिले लेकिन उसके लिए सुपर टैकल आन था। शिवम ने हालांकि साहुल को आउट कर उसे इस स्थिति से निकाल दिया। फिर डू ओर डाई रेड पर भरत का शिकार कर शादलू ने स्कोर 10-6 कर दिया। सुमित ने हालांकि इसी तरह की रेड पर साहिल को लपक हिसाब बराबर किया।

इस बीच एक नाटकीय परिवर्तन हुआ। भवानी ने सुपर रेड के साथ हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर यूपी ने 13-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद आशू ने शिवम का शिकार किया और फिर भरत ने जयदीप को बाहर कर दिया। यूपी ने 15-13 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद दोनो टीमों को डू ओर डाई रेड पर अंक मिले। इसके बाद भरत और भवानी ने दो और अंक दिला 18-14 स्कोर पर हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फिर गगन ने विशाल को आउट हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला और भवानी ने अगली रेड पर दो शिकार के साथ अपनी टीम को 23-14 से आगे कर दिया। 30 मिनट के बाद स्कोर 24-16 से यूपी के पक्ष में था। हरियाणा वापसी की फिराक में था लेकिन इस बीच भवानी ने शादलू और राहुल को बाहर कर सुपर-10 पूरा किया। अगली रेड पर भवानी ने मनी को भी बाहर कर फासला 10 का कर दिया। हालांकि रिवाइव होकर आए शादलू ने भरत को आउट किया लेकिन अगली रेड पर वह खुद लपके गए।

इसके बाद हरियाणा ने लगातार दो अंकों के साथ स्कोर 21-28 कर दिया लेकिन अपने नौवें टैकल प्वाइंट के साथ यूपी ने फिर 9 की लीड ली, जिसे गगन ने 10 का कर दिया। अब सिर्फ सवा दो मिनट बचे थे। अब हरियाणा की राह मुश्किल हो गई थी और अंततः मनप्रीत सिंह की टीम को हार स्वीकार करनी पड़ी।

Next Post

फ्रांसीसी राजनयिकों ने नई सीरियाई सरकार के साथ की बातचीत की

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमिश्क, 18 दिसंबर (वार्ता) दमिश्क पहुंचे फ्रांसीसी राजनयिकों ने राजनयिक संबंधों में 12 साल के अंतराल के बाद मंगलवार को सीरिया में नए अधिकारियों के साथ बातचीत की। फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने […]

You May Like