पुणे, (वार्ता) रेड मशीन के नाम से मशहूर अर्जुन देसवाल (17) के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 118वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35-26 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।
जयपुर ने जीत की हैट्रिक के साथ तालिका में दो स्थान की छलांग लगाई। उसे 20 मैचो में 11वीं जीत मिली है। इस सीजन में 200 रेड प्वाइंट्स पूरे करने वाले अर्जुन के अलावा अंकुश ने डिफेंस में चार और रौनक ने तीन अंक लिए। बुल्स के लिए अजिंक्य ने सात औऱ परदीप तथा डिफेंडर अरुल ने पांच-पांच अंक लिए। बुल्स ने 30 मिनट तक जयपुर को अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद उसने हथियार डाल दिए। परदीप ने पहली ही रेड में बुल्स को सफलता दिलाई तो अर्जुन ने लगातार तीन अंक ले जयपुर को 3-1 की लीड दिला दी। हालांकि अजिंक्य ने अगली रेड पर अर्जुन का शिकार कर लिया और फिर परदीप ने अंकुश को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया। नीरज ने हालांकि अगली रेड पर अर्जुन को रिवाइव कराया और फिर रेजा ने परदीप को लपक स्कोर 5-3 कर दिया।
अर्जुन ने आते ही लकी को बाहर कर लीड दोगुनी कर दी। इसके बाद जयपुर ने 8-4 के स्कोर पर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन डाल दिया लेकिन अजिंक्य ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 6-8 कर दिया। 10 मिनट बाद जयपुर 9-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद बुल्स ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 8-9 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने डू ओर डाई रेड पर अंक बटोरे। इस बीच सुपर सब सुशील ने रेजा को आउट कर स्कोर 10-10 कर दिया। दोनों टीमें डू ओर डाई पर खेल रही थीं। इसके बाद सोमवीर, अर्जुन और अंकुश ने जयपुर को लगातार चार अंक दिलाते हुए हाफटाइम से ठीक पहले बुल्स को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर 15-11 की लीड ले ली लेकिन अरुल ने नीरज को सुपर टैकल कर स्कोर 13-15 कर दिया।
इसके बाद अजिंक्य और अरुल की बदौलत बुल्स ने न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि स्कोर 29वें मिनट तक 17-17 की बराबरी पर रहे। अंकुश ने हालांकि 30वें मिनट में परदीप को आउट कर जयपुर को 18-17 की लीड दिला दी और फिर ब्रेक के बाद अर्जुन ने सुपर रेड के साथ फासला पांच का कर दिया। इसी के साथ अर्जुन ने सुपर-10 भी पूरा किया।
जयपुर ने फिर पंकज को लपक आलआउट लेकर 24-18 की लीड ले ली। आलइन के बाद भी जयपुर ने दबाव बनाए रखा और जल्द ही 29-19 की लीड ले ली। इस बीच परदीप ने मल्टी प्वाइंटर के साथ इस सीजन में 100 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। अर्जुन ने मल्टी प्वाइंटर के साथ इसका जवाब दिया और लीड 11 की कर दी लेकिन अगली रेड पर वह सुपर टैकल हो गए।
सुपर टैकल के साथ स्कोर 23-33 हो गया था लेकिन अब सिर्फ 1.50 मिनट बचे थे। अंतिम सेकेंड में एक सुपर टैकल ने हालांकि बुल्स के हार के अंतर को कम किया और इस तरह वह 20 मैचों में 17वीं हार को मजबूर हुई।