
छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के मोरपानी गांव में फाइबर बायर बिछाने की मशीन का कम्प्रेशर पाइप फटने से बुधवार की रात एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी मुताबिक मृतक शिवम पिता इंदर सिंग जादौन उम्र 26 साल बदौना थाना सुमावली जिला मुरैना का रहने वाला है। वह ब्लू ब्रास कंपनी गुडग़ांव दिल्ली में पिछले चार साल से फाइबर केबल बिछाने का काम कर रहा था। बुधवार की शाम मशीन के कम्प्रेशर का पाइप फटने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ मौजूद अन्य मजदूर उसे चंदनगांव स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
