माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) 23 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान ने रविवार को चौथे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सलमान ने कहा कि पहले गेंदबाजी हमारे लिए कारगर रहा। ईमानदारी से कहूँ तो हम भी यही करना चाहते थे। यह एशियाई तरह का विकेट लगता है, लेकिन हम कहीं भी खेलने में खुश हैं। हम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए काफी अच्छी टीम हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि एक बिल्कुल अलग मैदान है। हमें जल्दी से परिस्थितियों का फायदा उठाना होगा और फिर ऐसा स्कोर बनाना होगा जिसका बचाव करने में हमें खुशी हो।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
पाकिस्तान एकादश: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड एकादश: टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिच हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कैप्टन), ईश सोढ़ी, जकारी फॉल्केस, जैकब डफी और विल ओ’रुरके।