पटना से ही क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर के प्रमोशन की शुरूआत करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी

पटना, 22 मई (वार्ता) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनके आगामी शो क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर में उनका निभाया किरदार ‘माधव मिश्रा’ पटना से है इसलिये उन्होंने यहीं से इस शो के प्रमोशन की शुरूआत की।

 

क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में पंकज त्रिपाठी ,मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।इस बार कहानी एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनसनीखेज हत्या के घेरे में आ गया है। जो केस शुरुआत में एक सीधी-सादी दलील जैसा लगता है, वह जल्दी ही कोर्टरूम में तीन अलग-अलग सचों के बीच की जंग में बदल जाता है। हर पक्ष के पास अपना सच है और हर एक पिछले से ज्यादा विश्वसनीय लगता है। हमेशा की तरह, माधव मिश्रा इस उलझन के बीच अपने खास अंदाज़ और नैतिक समझ के साथ सच की तलाश में जुटे हैं।

 

पंकज त्रिपाठी ने आज यहां क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर के प्रमोशन के दौरान कहा कि इस शो का उनका किरदार ‘माधव मिश्रा’ का है, जो पटना से है। ऐसे में मेरे लिए यह भावनात्मक रूप से जुड़ाव का विषय था कि इस बार इसके सीजन 4 की शुरुआत भी यहीं से की जाए। उन्होंने कहा,पटना मेरी कर्मभूमि रही है, मैंने यहीं से थियेटर की शुरुआत की और यहीं से अभिनय का बीज मन में पनपा। इसलिए यह स्वाभाविक था कि जब मेरा किरदार भी पटना से है, तो प्रमोशन भी यहीं से शुरू हो।

 

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि “क्रिमिनल जस्टिस” एक लीगल ड्रामा है, जो कोर्ट रूम की कार्यशैली और कानून से जुड़े पहलुओं को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करता है। लीगल ड्रामा में आमतौर पर ह्यूमर की गुंजाइश कम होती है, लेकिन ‘माधव मिश्रा’ जैसे किरदार की उपस्थिति से शो में सिचुएशनल ह्यूमर उत्पन्न होता है, जो दर्शकों को न केवल गंभीर विषय से जोड़ता है, बल्कि भावनात्मक और मनोरंजक भी बनाता है।

 

पंकज त्रिपाठी ने बताया,मैं पटना में थिएटर करता था और सिनेमा में करियर बनाने का सपना देखता था। फिर मुंबई गया और छोटे-छोटे सीन से शुरुआत की। माधव मिश्रा का किरदार भी इसी तरह का है। पटना से वकील बनने मुंबई गया और अपनी मेहनत से बड़ा वकील बना। उन्होंने साझा किया कि बीबीसी की इसी नाम की मूल सीरिज का यह शो भारतीय रूपांतरण है। जहां बीबीसी ने दो सीजन बनाए, वहीं भारतीय दर्शकों के प्यार की वजह से हम चौथे सीजन तक पहुंच चुके हैं।वहीं, सिनेमा में आने की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मनोज वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि “मनोज भैया की फिल्मों को देखकर ही मैंने सिनेमा में आने की ठानी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को इस बार भी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का नया सीजन पसंद आएगा।

Next Post

वॉर 2 के लिये देश के हर कोने से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं : एनटीआर जूनियर

Thu May 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 22 मई (वार्ता) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर का कहना है वह अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के टीजर को देश के हर कोने से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं।   एनटीआर जूनियर के […]

You May Like