वॉर 2 के लिये देश के हर कोने से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं : एनटीआर जूनियर

मुंबई, 22 मई (वार्ता) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर का कहना है वह अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के टीजर को देश के हर कोने से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं।

 

एनटीआर जूनियर के जन्मदिन 20 मई को फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज किया गया था।यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है। आदित्य चोपड़ा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।फिल्म वॉर 2 के टीजर से एक बार फिर साबित कर दिया कि एनटीआर जूनियर वाकई एक पैन इंडिया सुपरस्टार हैं।

 

जैसे ही वॉर 2 का टीजर रिलीज़ हुआ, एनटीआर की सुपर-स्पाई अवतार की चर्चा हर ओर छा गई और सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। देशभर से मिल रहे प्यार से एनटीआर गदगद हैं।

 

एनटीआर जूनियर ने कहा, एक कलाकार होने का सबसे बड़ा आशीर्वाद यह है कि आपको लोगों से बिना शर्त इतना प्यार मिलता है। यह एक बेहद कीमती और दुर्लभ अनुभव है, और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे वॉर 2 के लिए यह मिल रहा है। इस फिल्म में मेरा किरदार मेरे लिए एक नया अनुभव था, और इसको निभाने में मुझे बेहद मज़ा आया।

 

एनटीआर ने बताया कि उन्होंने इस किरदार में अपनी पूरी जान झोंक दी है और अब जब दर्शकों की ओर से इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, तो वह बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। जब आप अपने किरदार में इतनी भावनाएं, इतनी ऊर्जा और इतनी गंभीरता डालते हैं, तो इस तरह का रिस्पॉन्स पाकर जो खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।

Next Post

जहर का सेवन करने से तीन की मौत

Thu May 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा।अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के थावड़ी के रहने वाले युवक की बीती रात जहर सेवन से मौत हो गई। जानकारी अनुसार संतु पिता दौलत वर्मा उम्र 45 साल थावड़ी का रहने वाला है। उसने बीते दिन शराब के […]

You May Like