कार खड़ी करने पर विवाद, चौकीदार ने गाड़ी फोड़ी टायरों में ठोंकी कील

इंदौर: राजेंद्र नगर थाना इलाके के एबी रोड पर कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक चौकीदार ने न केवल कार का कांच तोड़ दिया और टायरों में कीलें ठोंक दीं, बल्कि विरोध करने पर कार मालिक के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।​लोकमान्य नगर निवासी संतोष पिता हीलालाल वास्केल ने राजेंद्र नगर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि एबी रोड पर राजेंद्र नगर थाने के सामने, रोड की दूसरी तरफ उनकी कार खड़ी थी।

आरोपी की पहचान राजेश तिवारी के रूप में हुई है।​फरियादी संतोष ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश तिवारी ने उनकी कार का सामने का कांच तोड़ दिया और कार के तीन टायरों में कीलें ठोंक दीं, जिससे वाहन को भारी नुकसान हुआ।​जब संतोष वास्केल ने राजेश तिवारी से इस नुकसान के बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा, “मैं राजेश तिवारी यहाँ का चौकीदार हूँ। मेरे गेट के पास अपनी कार क्यों लगाई?”

​इसके बाद राजेश तिवारी ने फरियादी को गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब संतोष ने गालियाँ देने से मना किया, तो राजेश तिवारी ने उन्हें लात-घूँसों से मारा-पीटा। मारपीट के दौरान आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने पर रिपोर्ट किया तो तुम्हे जान से खतम कर दूंगा।​राजेंद्र नगर पुलिस ने फरियादी संतोष वास्केल की शिकायत पर आरोपी राजेश तिवारी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

Next Post

तानसेन समारोह की पूर्वरंग सभाओं में सुर–लय का भव्य श्रंगार

Fri Dec 12 , 2025
ग्वालियर: तानसेन संगीत समारोह की पूर्वरंग सभाओं की श्रंखला में चतुर्थ सांयकालीन सभा तानसेन कला वीथिका में सजी।सभा की प्रथम प्रस्तुति सजग माथुर के एकल तबला वादन से आरंभ हुई। उन्होंने तीनताल में उठान, पेशकार सहित अजराड़ा, बनारस, दिल्ली, फर्रुखाबाद और पंजाब घरानों के चुनिंदा कायदे प्रस्तुत किए। रेला और […]

You May Like