3 महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
भोपाल, 14 जनवरी. राजधानी के तलैया इलाके में रहने वाली एक महिला पर मोहल्ले में रहने वाली महिलाओं ने जलता हुआ चूल्हा फेंक दिया. इससे पीडि़त महिला झुलस गई. पुलिस ने आरोपी 3 महिलाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के बीच पुरानी रंजिश बताई गई है. जानकारी के अनुसार तिलक मार्केट इतवारा में रहने वाली निशा गौहर पत्नी मनीष गौहर (20) गृहणी है. सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. उसी जगह उसका चूल्हा भी रखा हुआ था. मोहल्ले में रहने वाली अनीता अपनी बेटी काजल और बहू तानिया के साथ निशा के पास पहुंची और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगी. निशा ने जब गाली देने से मना किया तो उन्होंने पास ही रखा चूल्हा उठाकर उस पर फेंक दिया. चूल्हे में आग भरी थी, जिसके चलते निशा का शरीर कई स्थानों पर झुलस गया. पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से रंजिश चल रही है. इसके पहले कोतवाली और तलैया थाने में मारपीट के मामले भी दर्ज कराए जा चुके हैं.