राहुल सिंह लोधी ने लोकसभा में उठाया बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज और दमोह-कुंडलपुर-पन्ना रेल के कार्य को प्रारंभ करने का मुद्दा 

बांदकपुर और कुंडलपुर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

 

नवभारत न्यूज

 

दमोह. दमोह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 से भाजपा सांसद राहुल सिंह लोधी ने 18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अभी बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बांदकपुर से निकलने वाली ट्रेनों के स्टापेज नहीं है. कुछ ऐसी ट्रेन है, जो कटनी से चलकर बीना की और बीना से चलकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनें सीधे निकल जाती है. जिससे श्रद्धालुओं के लिए बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए असुविधा होगी. यदि बांदकपुर में ट्रेनों का स्टापेज हो गया, तो श्रद्धालुओं को सीधे बांदकपुर से ट्रेन मिलेगी. जिससे श्रद्धालुओं को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा, साथ ही दमोह लोकसभा के सांसद राहुल सिंह लोधी ने महामहिम अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के नाम से समूचे विश्व में प्रसिद्ध है. उन्होंने कुंडलपुर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2004 और 2011 में जबलपुर से दमोह व दमोह से वाया कुंडलपुर-पन्ना के लिए रेल लाईन स्वीकृत की गई थी और जिसका सर्वे भी हुआ था. उन्होंने विस्तार से बताया है कि यदि जबलपुर-दमोह वाया पन्ना रेल लाईन अतिशीघ्र ही बिछाई जाती है, तो हम लोगों को दो तरह का फायदा होगा क्योंकि जब हम वर्तमान में दिल्ली जाते हैं तो पहले जबलपुर, कटनी, दमोह फिर सागर का सफर करते दिल्ली जाना पड़ता हैं. तो हमारे लिए लगभग 200 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. यदि यह लाइन सीधे जबलपुर से दमोह वाया कुंडलपुर तक बिछाई जाती है। तो 100 किलोमीटर की दूरी कम होगी और जब यह रेल लाइन दमोह से वाया कुंडलपुर-पन्ना तक रेल लाइन जाएगी. तो हमारा ज तीर्थ क्षेत्र है जहां पर कुंडलपुर के बड़े बाबा विराजमान हैं. हमारे कुंडलपुर के बड़े बाबा का तीर्थ क्षेत्र पूरे विश्व में विख्यात है और कुंडलपुर बड़े बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर-दमोह वाया कुंडलपुर- पन्ना रेल लाईन बिछाई जाती है. तो निश्चित रूप से कुंडलपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और जैन समाज के लिए बड़ी सौगात होगी. साथ ही केंद्र सरकार का यह बड़ा क़दम होगा और हमारी आस्था के केन्द्र बिंदु गुरूवर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के लिए विनयांजलि होगी.

Next Post

कांग्रेस नेताओं ने लहार में किया सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लहार ( भिंड), 09 अगस्त ( वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज भिंड जिले के लहार में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व […]

You May Like

मनोरंजन