कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई 103 रन के स्कोर पर रोका

चेन्नई 11 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण (तीन विकेट), हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रन के स्कोर पर रोका।

आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। डेवन कॉन्वे (12) को मोईन अली ने पगबाधा आउटकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पांचवें ओवर में हर्षित राणा ने रचिन रविंद्र (चार) को आउटकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विजय शंकर और शिवम दुबे ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विजय शंकर 21 गेंद में (29) रन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 20 रन जोड़ कर अपने पांच विकेट गवां दिये। 17.2ओवर में चेन्नई के 79 रन पर नौ विकेट गिर चुके थे। ऐसे संकट के समय शिवम दुबे और अंशुल कांबोज ने संघर्ष पूर्ण पारी खेली और टीम के स्कोर को पार पहुंचाया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरो में नौ विकेट पर 103 रन बनाये। शिवम दुबे 29 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। काम्बोज ने (नाबाद तीन) रन बनाये। शिवम दुबे और काम्बोज के बीच आखिरी विकेट के लिए 34 रनों की अवजित साझेदारी हुई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने तीन विकेट, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ और मोईन अली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

जब तक सरपंच हूं, नहीं लूंगी किसी भी योजना का लाभ

Fri Apr 11 , 2025
बुधनी। जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खांडावड़ में सरपंच सुनीता राजेश कलम के सराहनीय कदम की ग्राम में प्रशंसा हो रही है. जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडावड़ में सरपंच पद पर आसीन सरपंच सुनीता राजेश कलम ने अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी शासन की योजना का लाभ नहीं […]

You May Like