लोन दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी का मामला
जबलपुर: लोन दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी किए जाने के मामले में गोरखपुर थाने की पुलिस दाउद व अन्य की तलााश में चैन्नई और बैंगलोर रवाना हुई हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो गोरखपुर थाने में लोन दिलाने के नाम पर एक दो करोड़ रूपए का फ्रॉड होने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की। सायबर सेल की भी मद्द ली जिस पर पुलिस को अहम क्लू मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने चैन्नई से जावेद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
जिसने पूछताछ में सरगना समेत अन्य के नाम उगले थे। इसके बाद पुलिस ने जावेद के साथी को भी हिरासत में लिया था। जिसे रिमांड लेने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि इस गैंग का सरगना मोहम्मद दाउद और अन्य चैन्नई एवं बेंगलोर में है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई कि दाउद को किसी मामले में चैन्नई क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम दाउद की तलाश में चैन्नई गई है तो दूसरी टीम अन्य की तलाश में बेंगलोर गई हुई है