पूर्व विधायकों की पेंशन पुनरीक्षित करने विधानसभा अध्यक्ष तोमर को ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक मंडल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री भगवान सिंह यादव ने मप्र के सभी पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि करने जो विगत 8 वर्ष से पुनरीक्षित करने की मांग की है। उन्होंने दोनों संगठनों के सत्कार भत्ता में वृद्धि करने एक ज्ञापन भी मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपा।

ज्ञापन में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा सचिवालय में पदस्थ कुली, संविदाकर्मियों , कम्प्यूटर आपरेटरों को नियमित किये जाने तथा विधानसभा में विभिन्न श्रेणी के रिक्त करीब 200 से अधिक पदों पर विधिवत बेरोजगारों को भर्ती कर उनकी बेरोजगरी समस्या का निदान कर करने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष तोमर ने उक्त समस्याओं पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव को आश्वासन दिया है।

Next Post

चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध:योगीआदित्यनाथ

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीएम ने की घोषणाचित्रकूट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर जल्द बनेगा नया पुल   चित्रकूट /सतना 28नवंबर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट के भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नयन के लिए सरकार पूरी […]

You May Like