ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक मंडल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री भगवान सिंह यादव ने मप्र के सभी पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि करने जो विगत 8 वर्ष से पुनरीक्षित करने की मांग की है। उन्होंने दोनों संगठनों के सत्कार भत्ता में वृद्धि करने एक ज्ञापन भी मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपा।
ज्ञापन में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा सचिवालय में पदस्थ कुली, संविदाकर्मियों , कम्प्यूटर आपरेटरों को नियमित किये जाने तथा विधानसभा में विभिन्न श्रेणी के रिक्त करीब 200 से अधिक पदों पर विधिवत बेरोजगारों को भर्ती कर उनकी बेरोजगरी समस्या का निदान कर करने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष तोमर ने उक्त समस्याओं पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव को आश्वासन दिया है।