इंदौर. शनिवार दिन में हुई बारिश के बाद रविवार सुबह 10.30 बजे बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. दोपहर तक कभी रिमझिम तो कभी हल्की बारिश होती रही. इस दौरान कई जगह सडक़ों पर जलजमाव की स्थिति बन गई. लगातार बारिश से मौसम में ठण्डक घुल गई. रविवार होने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. वहीं कुछ लोग घूमने के लिए आपसपास पर्यटन स्थलों पर निकल गए. मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के आसार जताए हैं.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश हुई थी और शाम को थम गई थी. दिनभर बारिश के बाद मात्र आधा इंच ही बारिश हुई थी. शनिवार के बाद रविवार सुबह 10.30 बजे फिर रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही. लगातार बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई जिससे लोगों को राहत मिली. लगातार बारिश से सडक़ों पर जलजमाव की स्थिति बनी जिससे वाहन चालक परेशान होते रहे. हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण सडक़ों पर ट्रैफिक कम देखने को मिला. लोगों ने घरों में रहकर ही बारिश का आनंद लिया. इस दौरान कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की घटना भी हुई. मौसम विभाग में अनुसार अभी तक कुल 11 इंच बारिश हो चुकी है. कोट के हिसाब से यह काफी कम है. सोमवार को भी अच्छी बारिश के आसार है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी से मूव होकर उड़ीसा के पास एक्टिव है. इससे बारिश संबंधी एक्टिविटी बढ़ेगी. इससे इंदौर संभाग में एक-दो दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान है.