पास सो रहे भाई को भनक तक नहीं लगी
पुलिस कर रही मामले की जांच
बलवाडा: थाना क्षेत्र के कुण्डिया पंचायत के किशन पूरा सेंधवा फालिया मे छत पर अपने भाई के साथ सो रहे प्रीतम बारेला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल भेजा. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच मे जुटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार -बुधवार रात्रि में प्रीतम पिता लाब सिंग बारेला (19) अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर रात्रि में छोटे भाई अरुण एवं रिश्तेदार मनीष पिता अजय भारेला के साथ सोया हुआ था.
देर रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति ने प्रीतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी. छत पर पास में दो भाई भी सोये हुए थे, लेकिन उन्हें भनक भी नहीं लगी. रात्रि करीब 2 बजे छोटा भाई अरुण पानी पिने के लिए उठा तो बड़ा भाई प्रीतम खून से लथपथ अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था. अरुण जोर जोर से चिल्लाने लगा तो रात्रि मे आसपास के लोग पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बलवाडा टीआई सीएल कटारे ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह अस्पताल भेजा गया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.