चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध:योगीआदित्यनाथ

सीएम ने की घोषणाचित्रकूट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर जल्द बनेगा नया पुल

 

चित्रकूट /सतना 28नवंबर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट के भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नयन के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ है। प्रभु श्रीराम ने वनवास काल में सर्वाधिक समय इसी चित्रकूट में व्यतीत किया था। अति प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों और अनेक तपोनिष्ठ संतों ने इसी चित्रकूट धाम में रहकर अपनी आध्यात्मिक साधना को नई ऊंचाइयां दी है।

गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि संतों के सानिध्य में इस चित्रकूट धाम के लिए कुछ करने का सौभाग्य हमारी डबल इंजन की सरकार को प्राप्त हुआ है।भगवान श्रीराम ने संत तुलसीदास जी को दर्शन दिया था, आज उस पवित्र स्थल का दर्शन और पूजन करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है।

बैठक में जिन मद्दों पर चर्चा हुई

बैठक में अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि की पावन जन्मस्थली के सुंदरीकरण का कार्य हो या संत तुलसीदास की पावन जन्मस्थलीइन सभी की सुरक्षा और सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष हमारी सरकार द्वारा जगद्गुरू रामभद्राचार्य विवि का राजकीयकरण किया गया है। इसमें सरकार के स्तर पर कुछ नये पाठ्यक्रम भी जल्द शुरू किये जाएंगे। यहां दिव्यांग के साथ ही सामान्य बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।इसके अलावा उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरीडोर और कामता गिरी परिक्रमा के साथ ही चित्रकूट में ईको टूरिज्म के लिए रानीपुर टाइगर रिजर्व को भी संवर्धित किये जाने की बात दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर नया पुल बनाया जाएगाजिससे कि आवागमन और सुगम हो सकेगा। कहा कि यहां सड़कों के कार्यों को प्राथमिकता पर लिया गया है।

बैठक में इनकी रही उपस्थित

इस अवसर पर तुलसी पीठ के युवराज आचार्य रामचंद्र दास महाराजभरत मंदिर रामघाट के महंत दिव्य जीवन दास महाराजमहंत सत्य प्रकाश दासमहंत राममनोहर दास महाराजउत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंहप्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल उपस्थित रहे.

मत्यगेंद्रनाथ स्वामी की पूजा व मंदाकिनी की आरती

भगवान मत्यगेंद्रनाथ स्वामी का किया दर्शन पूजनचित्रकूट रामघाट पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान मत्यगेंद्रनाथ स्वामी का किया दर्शन पूजन किया।सीएम योगी यहां से सीधे रामघाट पहुंचे जहां उन्होंने मां मंदाकिनी के तट पर खड़े होकर इस पवित्र नदी की आरती उतारी की। इस मौके पर साधु संतों की उपस्थिति रही। दिगंबर अखाड़ा महंत दिव्य जीवन दास, संतोषी अखाड़ा महंत रामजी दास, तुलसी पीठ आचार्य रामचंद्र दास, निर्मोही अखाड़ा महंत दीनदयाल दास‌ सहित अन्य संतों की गरिमामय उपस्थिति रही

 

योजनाओं पर देरी से नाराजगी

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचने के साथ ही हेलीपैड से उतरने के बाद वे विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर गहरी चिंता जताई बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राम पथ गमन” और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लिंक रोड परियोजनाओं पर चर्चा की। योजनाओं में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा मुख्यमंत्री योगी ने चित्रकूट में बन रहे टेबल टॉप एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति पर भी अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। साथ ही जिले में निर्माणाधीन पुलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए, ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।

Next Post

पीजी काउंसिलिंग मैरिट लिस्ट तैयार करने में अपनाई गयी दो बार नॉर्मलाइज़ेशन प्रोसेस

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस को जारी किये नोटिस   जबलपुर। एमडी-एमएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी काउंसलिंग में प्रदेश के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की मैरिट सूची तैयार करने में दूसरी बार […]

You May Like