उज्जैन। जन्मदिन पर कोचिंग गई छात्रा वापस घर लौट रही थी रास्ते में जीरो पाइंट ब्रिज से छलांग लगा दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम के बाद परिवार काफी बदहवास हालत में है।
कनीपुरा पंचकोशी मार्ग पर रहने वाली प्रिया पिता महेश बैरागी 16 वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा थी। गुरुवार सुबह तीन बत्ती चौराहा स्थित शिवहरे कोचिंग क्लास पहुंची। प्रिया का जन्मदिन था उसने शिक्षक के पैर छुए और कहा कि ऐसा आशीर्वाद दीजिए की परीक्षा में टॉप कर सकूं। कोचिंग के बाद सहेली के साथ घर जाने के लिए निकली। कुछ जाने के बाद सहेलियां अपने घर के रास्ते पर निकल गई। प्रिया साइकिल से जीरो पाइंट ब्रिज पर पहुंची और रैलिंग पर चढक़र नीचे छलांग लगा दी। उसे रैलिंग पर चढ़ता देख ऑटो चालक ने देख लिया था लेकिन बचाने में नाकाम रहा। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। छात्र की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई मामा सुनील बैरागी मौके पर पहुंचा प्रिया की बॉडी देख बेसुध हो गया पुलिस और लोगों ने उसे संभाला। थाना प्रभारी राकेश भारती ने छात्र की डेड बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। उसके बाद ही छात्रा के आत्मघाती कदम की जानकारी सामने आ पाई।