हफ्ते भर बाद हो सकती हैं रादुविवि मेें बड़ी कार्यवाही

रादुविवि में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर हुई थी जांच, रिपोर्ट का इंतजार

 जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आगामी हफ्ते बाद जांच की रिपोर्ट आने पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन के कई कर्मचारी और अधिकारी के ऊपर गाज गिर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने विगत दिनों पूर्व शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद अब शासन हफ्ते भर अधिकारी- कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही कर सकती है। उल्लेखनीय है की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी हुआ था। जिसमें रानी दुर्गावती विश्ववि?द्यालय के विरुद्ध  उच्च शिक्षा विभाग को विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर रीवा की टीम द्वारा जांच की गई है।
गड़बड़ी करने वालों पर कसेगा शिकंजा
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में सात सूत्रीय शिकायतों और अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय में जांच की गई थी। जिसमें जांच दल द्वारा सभी जानकारी तो प्रेषित कर ली है,जिसकी रिपोर्ट तैयार कर वह शासन को भी सौंप चुके हैं। जिसके बाद शासन द्वारा रिपोर्ट देखने के बाद गड़बडिय़ों और अनियमित पाए जाने और करने वालों के खिलाफ गाज गिरने की संभावना है।
7 बिंदुओं के आधार पर हुई थी जांच
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में लगभग 7 बिंदुओं पर जांच हुई है। जिसमें विश्वविद्यालय की लेखा शाखा में वित्तीय अनियमितताओं की जांच, उत्तर पुस्तिकाओं की प्रिंटिंग ऑर्डर और स्टॉक की पूरी जांच, विवि के उपयोग में लिए जा रहे वाहनों के टेंडरों की भी जांच और रेनोवेशन के कार्य में भी अनियमितता की कई बातें सामने आ रही हैं, इसके अलावा लेखा विभाग में जो भी अपराधिक प्रवृत्ति का कर्मचारी या अधिकारी है उन्हें तुरंत ही हटाने की ठोस कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

बीजापुर जिले में पुलिस नक्सलियों की बीच मुठभेड़ शुरू

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजापुर 12 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार सुबह से रुक-रुककर दोनों ओर से गोलबारी हो रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की […]

You May Like