बीजापुर 12 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार सुबह से रुक-रुककर दोनों ओर से गोलबारी हो रही है।
इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ मद्देड़ थाना इलाके के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगलों चल रही है। जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से सुबह से ही रुक-रुक फायरिंग हो रही है। अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई कि अधिकारी निरंतर सुरक्षा बलो के सम्पर्क मे है।
