बंगाल ने पंजाब को एकतरफा मुकाबले में दी 5-0 से शिकस्त

नारायणपुर, (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर में अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार में चल रहे नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को एकतरफा मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने पंजाब की टीम को पांच गोलों से हरा दिया।

पश्चिम बंगाल की रिंपा हलधर की लगातार एक के बाद पांच गोल से पंजाब की टीम पूरी तरह लडख़ड़ा गई। रिंपा को बेस्ट प्लेयर ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया।

रामकृष्ण मिशन आश्रम में चल रहे 29 वीं राजमाता जीजाबाई महिला फुटबॉल चैंपिनशिप में देश भर से दस टीम आई हुई हैं। उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेला गया था। इसमें झारखंड की 10 नंबर खिलाड़ी अमीषा बाक्सला के हैट्रिक गोल से झारखंड ने 3 – 0 से तमिलनाडु को हराकर अपना पहला लीग मैच में जीत हासिल किया हैं।

दस राज्यों की महिला फुटबॉल टीम में मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल,पंजाब, हरियाणा,ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीम का नारायणपुर आगमन हुआ है।

प्रतियोगिता में 19 दिसंबर तक लीग मैच होगा। आगामी 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।

Next Post

सीरिया संकट से सावधान रहने की आवश्यकता

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बांग्लादेश के बाद सीरिया में भी तख्ता पलट हुआ है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भारत भाग कर आना पड़ा. इसी तरह सीरिया के राष्ट्रपति बसर को रूस में शरण लेनी पड़ रही है. भारत को सीरिया संकट […]

You May Like